ताज़ा ख़बरें

*प्रधानमंत्री आवास योजना (BLC) के हितग्राही तत्काल कार्य प्रारंभ करें, अन्यथा होगी वैधानिक कार्रवाई*

खबर नगर निगम से...

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

*प्रधानमंत्री आवास योजना (BLC) के हितग्राही तत्काल कार्य प्रारंभ करें, अन्यथा होगी वैधानिक कार्रवाई*

खंडवा, प्रधानमंत्री आवास योजना (BLC घटक) के अंतर्गत खंडवा में कुल 5683 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 219 हितग्राहियों को ₹1 लाख की प्रथम किस्त जारी की जा चुकी है, लेकिन अब तक उन्होंने आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है।

इस संबंध में पूर्व में पत्र एवं दूरभाष के माध्यम से संबंधित हितग्राहियों को सूचना दी जा चुकी है। इसके बावजूद आवास निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर अब अंतिम चेतावनी दी जा रही है।

*7 दिवस में कार्य प्रारंभ करें, अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई*

सभी अप्रारंभ आवास हितग्राहियों को 7 दिनों के भीतर (अधिकतम 16 मार्च 2025 तक) निर्माण कार्य प्रारंभ करने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। यदि इस अवधि में निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता है, तो संबंधित आवास को समर्पित मानते हुए जारी ₹1 लाख की राशि की वसूली की जाएगी।

*17 मार्च से होगी वैधानिक कार्रवाई*

यदि निर्धारित समय सीमा तक हितग्राही द्वारा राशि वापस नहीं की जाती, तो 17 मार्च 2025 से विधिक कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। इस स्थिति में संबंधित हितग्राही को कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा और वसूली की जाएगी।

*अन्य हितग्राही शीघ्र पूर्ण करें आवास निर्माण*

नगर निगम अन्य सभी हितग्राहियों से भी अनुरोध करता है कि वे शासन से प्राप्त राशि का समुचित उपयोग कर अपने आवास निर्माण को शीघ्र पूर्ण करें। यह योजना गरीब एवं जरूरतमंद नागरिकों के लिए बनाई गई है, अतः अनावश्यक विलंब न करें।

*निगम द्वारा यह अंतिम चेतावनी है – देरी करने वाले हितग्राही स्वयं जिम्मेदार होंगे।*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!