ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

“हमारी गौरैया, हमारी जिम्मेदारी”* *झाबुआ नगर के आजाद चौक पर बुरहानी फाउंडेशन मुंबई द्वारा नगर के आम नागरिक को 100 “बर्ड फीडर” किए गए वितरित

 

रिपोर्टर= भव्य जैन

 

झाबुआ= दिनांक 06/03/ 2025 सुबह 9:30 बजे झाबुआ नगर के आजाद चौक पर “बुरहानी फाउंडेशन मुंबई” द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक आत्मीय अभियान “सेव और स्पैरो” प्रोजेक्ट के अंतर्गत चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 100 बर्ड फीडर्स (पक्षियों को दाना पानी देने के पात्र) नगर के आम नागरिकों को वितरित किए गए।

 

यह आयोजन हिज़ होलीनेस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब( RA) के 52 वे दाई अल मुतलक के जन्मदिन के अवसर पर उनके पर्यावरण प्रेम एवं मानव कल्याण के संदेश को आगे बढ़ाने हेतु यह बर्ड फीड समर्पित किए गए हैं

हमारे देश में गौरैया एक समय में हर घर आंगन की रौनक हुआ करती थी लेकिन बढ़ते शहरीकरण एवं पर्यावरण और संतुलन और गाने निर्माण कार्यों के कारण इसकी संख्या में निरंतर कमी आ रही है बुरहानुद्दीन फाउंडेशन द्वारा शुरू किए गए सेव आवर स्पैरो अभियान इसी संकट को दूर करने का एक प्रयास है जिस घर-घर और सार्वजनिक स्थलों पर फीडर लगाकर गौरैया एवं अन्य पक्षियों को अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!