ताज़ा ख़बरें

जिले मे 58 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

आबकारी एक्ट के तहत 04 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
जिले मे 58 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
आबकारी एक्ट के तहत 04 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
खंडवा, 05 मार्च 2025 पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे दिनांक 04.03.25 को कुल 20 गिरफ़्तारी वारंट, 23 जमानती वारंट, 39 समन जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए।
दिनांक 04.03.25 को जिला खंडवा मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 58 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 23000/-रुपये वसूल किए गए है। पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
दिनांक 04.03.25 को अवैध शराब विक्रेताओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए। थाना पंधाना के आरोपी धर्मेन्द्र पिता अर्जुन तोमर उम्र 45 साल नि. ग्राम रोशनहार थाना पंधाना के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक की केन मे 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 350 रूपये की जप्त की गई। थाना नर्मदानगर के आरोपी अशोक कुमार पिता राधेश्याम सोनी उम्र 48 साल निवासी नर्मदानगर के कब्‍जे से 22 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमती 1540 रूपये की जप्‍त की गई। आरोपीया भागवती बाई पति चुन्नीलाल केवट उम्र 40 साल निवासी पामाखेडी के कब्‍जे से 8 लिटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 800 रूपये की जप्‍त की गई। थाना खालवा के आरोपी शिवनारायण पिता श्यामलाल कलमे नि ग्राम सामुढाना के कब्जे से 17 क्वाटर देशी शराब कीमती 1190/- रूपये की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
जिले के विभिन्न थानो मे कुल 22 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 14 प्रकरणों मे 16 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 170 BNSS के तहत 01 प्रकरण मे 01 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 170 BNSS के तहत 05 प्रकरण मे 05 अनावेदकों के विरुद्ध अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 13 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!