क्राइमभोपाल

स्टंटबाजों पर लगातार कार्यवाही दो अलग अलग स्टंट की घटनाओं में स्टंटबाजों के विरुद्ध मामले दर्ज

दोनों घटनाओं में मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
प्लेटिनम प्लाजा के पास बने अटल पथ पर बाईक से स्टंट करने एंव रेसिंग कार को काफी तेज गति में चलाने की शिकायते काफी समय से प्राप्त हो रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुये अटल पथ पर एक पीले रंग की रेसिंग कार जो कि अपने मोडिफाईड सायलेंसल के कारण काफी तेज आवाज कर रही थी जिससे राहगीर एंव आमजन में भय कि स्थिति पैदा हो रही थी। कार को उसका चालक जवाहर चौक से प्लेटिनम प्लाजा की तरफ ले जा रहा था दोनों तरफ से घेराबंदी कर कार को रोका गया जिसमें एक महिला भी बैठी हुई थी कार रोकने पर आपत्ती जताते हुये वह अपना प्रभाव पुलिस को दिखाने लगी तब थाने से महिला पुलिस कर्मी को बुलवा कर थाना टीटी नगर के स्टाफ के द्वारा रेसिंग कार को अपने कब्जे में लेकर चैक किय गया तो कार के चालक के पास वाहन चलाने का लायसेंस नही मिला और पुछताछ के बाद कार सवार महिला को छोड़ दिया गया एंव कार की चैकिंग के दौरान कार में माडीफाईड सायलेंसर, चारो काचों पर काली फिल्म, नंबर प्लेट प्रावधानों के मुताबिक नही मिलने एंव कार के मूल स्वरूप एंव मूल लाल रंग को विना अनुमति के परिवर्तित करने तथा वाहन को खतरनाक ढंग से चलाते पाये जाने पर चालक एंव वाहन के पंजीकृत स्वामी के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में कार्यवाही करते हुये कार को जप्त किया गया।इधर सूचना मिली की एक अन्य घटना में मोटर सायकल के चालक द्वारा वाहन पर दो लोगों को बैठाकर जिनमें एक लड़की है व्हीआईपी रोड पर अत्यंत तेज गति से खतरनाक ढंग लहराते हुए चलाने तथा तीनों द्वारा चलती गाडी से अश्लील इशारे कर अन्य चालको की जान जोखिम मे डालने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मोटर बाईक स्टंट के वीडियो पर संज्ञान लेते हुए स्टंट करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध थाना कोहेफिजा स्टाफ तथा ट्राफिक पुलिस भोपाल द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आरोपी मोटर साइकिल चालक एवं सवार एक अन्य से वाहन जप्त कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।आरोपीयो के साथी उस लड़की की तलाश की जा रही है जो उनके साथ थी। वाहन चालक का लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही हेतु परिवहन विभाग को पत्र लिख कर सूचित किया है । वाहन चालक तथा उसके साथीयो के विरूद्ध अपराध क्र.114/25 धारा 281,125,296,3(5) बीएनएस व 184 मो.व्ही. एक्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!