
मेरठ पुलिस ने भावनपुर क्षेत्र के गांव स्याल में हुई बुजुर्ग की हत्या और डकैती के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने मुठभेड़ में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 7 सितंबर की रात को बदमाशों ने राहुल वर्मा के घर में घुसकर उनके पिता को बंधक बना लिया था।एसएसपी विपिन टांडा ने कई टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू की। रविवार को पुलिस लाइन में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्याल रोड पर कार्रवाई की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में साहिल और अलीशान घायल हो गए।परीक्षितगढ़ पुलिस ने दूसरी मुठभेड़ में सैफुल्ला को घायल कर गिरफ्तार किया। साथी अजीम को भी दबोच लिया। जानी पुलिस ने तीसरी मुठभेड़ में कैफ उर्फ नन्हे को घायल कर पकड़ा।गिरफ्तार आरोपियों में स्याल निवासी साहिल, लिसाड़ी गेट का अलीशान और गाजियाबाद के सैफुल्ला, कैफ और अजीम शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 4 तमंचे, कारतूस, लूटे गए सोने-चांदी के गहने और नकदी बरामद की है।एसएसपी ने भावनपुर, परीक्षितगढ़ व जानी पुलिस और स्वाट टीम की सराहना की है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।









