कटनीमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्री यादव ने समय-सीमा बैठक में लंबित पत्रों, सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई आवेदनों के निराकरण की, की समीक्षा

कलेक्टर श्री यादव ने समय-सीमा बैठक में लंबित पत्रों, सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई आवेदनों के निराकरण की, की समीक्षा

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

कटनी- (4 मार्च) – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में लंबित पत्रों पर की गई कार्यवाही, जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण सहित सीएम हेल्पलाइन में विभागों की लंबित शिकायतों की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते मौजूद रहें।

 

कलेक्टर श्री यादव ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए सी और डी ग्रेड में शामिल विभागों क्रमशरू सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, वन और श्रम विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लचर कार्यप्रणाली अपनाने और निराकरण में प्रभावी पहल नहीं करने पर नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने उन विभाग के जिला अधिकारियों को भी शिकायतों के निराकरण में तेजी लाने की हिदायत दी जिन विभागों की रैंकिंग, उनके विभाग की स्टेट रैंकिंग से कम है। कलेक्टर ने बैठक में पुनरू यह दोहराया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को अटेंड नहीं करने वाले अधिकारियों के पूर्व की भांति ही वेतन काटने की कार्यवाही जारी रहेगी। कलेक्टर ने बरही क्षेत्र में ट्रांसफार्मर बदलने के कार्य में वांछित प्रगति नहीं होने पर बिजली विभाग के डिवीजनल इंजीनियर ग्रामीण और बरही के इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

 

कलेक्टर श्री यादव ने समय-सीमा बैठक में मौजूद पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सुदेश कुमार समन द्वारा पुलिस से संबंधित मामलों पर की गई कार्यवाही और निराकरण की स्थिति का समाधान कारक जवाब नहीं दे पाने और बैठक में अद्यतन जानकारी के साथ नहीं आने पर गहन असंतोष व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर संबंधित पुलिस अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करके अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने 108 एंबुलेंस सेवा की समीक्षा की और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निगरानी रखने और सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही बॉण्ड पर नियुक्त डॉक्टर्स की अटेंडेंस सार्थक ऐप पर सुनिश्चित कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत मरीजों की स्क्रीनिंग कार्य की धीमी गति पर भी असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने जिले के सभी एएनएम को नये अनमोल पोर्टल में डाटा फीडिंग से संबंधित प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की हिदायत दी।

 

कलेक्टर ने जिले में 15 मार्च से शुरू होने वाले समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य की व्यवस्थाओं व तैयारियों और 31 मार्च तक होने वाले किसानों के पंजीयन कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने फसलों का सत्यापन कर गिरदावरी कार्य में तेजी लाने राजस्व एवं कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने विकासखण्डों में गौशालाओं के चयनित स्थलों और किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पिछले वर्षों के लंबित भुगतानों पर बीमा प्रतिनिधि से चर्चा कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, लोकसेवा प्रबंधन के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक सौरव नामदेव, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!