
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी।मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के चयनित 200 तीर्थ यात्री कल 5 मार्च बुधवार को रामेश्वरम दर्शन हेतु मुख्य रेलवे स्टेशन से भारत गौरव स्पेशल ट्रेन के माध्यम से रवाना होंगे। तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत यह स्पेशल ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन से होते हुए रामेश्वरम जाएगी।
सभी तीर्थ यात्रियों का स्वागत माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला कलेक्टर महोदय द्वारा किया जावेगा। अतः जिले से जाने वाले चयनित 200 तीर्थ यात्रियों को 12 बजे तक मुख्य रेल्वे स्टेशन पहुँचने का आग्रह किया गया है।
निगमायुक्त नीलेश दुबे ने तीर्थ यात्रियों के स्वागत संबंधी व्यवस्थाओं हेतु आदेश जारी कर संपूर्ण व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक को बनाते हुए स्टेशन में विशेष साफ-सफाई, टेंट, बैठक, पेयजल, स्वागत जैसी सभी व्यवस्थाओं को समय के पूर्व कराये जाने हेतु अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपे है ।