
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*कटनी- नहीं रुक रहा रेत का अवैध परिवहन कटनी मे महानदी से रेत निकालने का ठेका राजस्थान की कंपनी धन लक्ष्मी मर्चेंट के पास है जिसके द्वार महानदी से 8से १० ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से मनमाने तरीके से रेत का अवैध उत्खनन धड़ले से किया जा रहा रेत. के अवैध उत्खनन को रोकने के लिये खनिज विभाग के द्वार बड़वारा और बरही में जगह जगह रेत नाका बनाये गये है उसके बाद भी रेत का अवैध परिवहन रोकने में असमर्थ है खनिज विभाग के साथ रेत के अवैध परिवहन को रोकने में पुलिस विभाग भी नाकाम साबित हो रहा हैं दिन में रेत माफ़िया रेत निकाल कर स्टॉक कर लेटे है और रात होते ही ओबरलोड रेत से भरे 10 चक्के हायवा सडको पर बेख़ौफ़ होकर दौड़ रहे हैं
सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज विभाग के अधिकारीयो और रेत माफ़िया वालो की मिलीभगत है जिश्से रेतमाफ़िया धड़ले से रेत का अवैध परिवहन कर पा रहे है बिना टी.पी. दौड़ रहे हयवा ट्राली टीपी के नाम पर रेत नाको पर 10 रुपये का नोट दिखाया जाता है महा नदी का सीना चीरकर मनमाने तारिके से रेत माफ़िया निकाल रहे हैं अवैध रेत खनिज अधिकारि के आँखों में बाँधी पट्टी
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव