ताज़ा ख़बरें

*नवचंडी मेला उत्सव में खड़ी गम्मत प्रतियोगिता संपन्न*

*निमाड़ी हास्य-व्यंग्य की शानदार प्रस्तुति, दर्शकों ने देर रात तक उठाया आनंद*

*नवचंडी मेला उत्सव में खड़ी गम्मत प्रतियोगिता संपन्न*

*निमाड़ी हास्य-व्यंग्य की शानदार प्रस्तुति, दर्शकों ने देर रात तक उठाया आनंद*

खण्डवा:-नवचंडी मेला उत्सव के अंतर्गत आयोजित खड़ी गम्मत प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रात्रि 9:00 बजे से प्रारंभ होकर तड़के देर रात तक चला। इस दौरान पारंपरिक निमाड़ी हास्य-व्यंग्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।

*प्रतियोगिता में टीम जावर और टीम जामनिया सरसरी की शानदार प्रस्तुति*

कार्यक्रम की शुरुआत टीम जावर की प्रस्तुति से हुई, जिन्होंने अपनी गम्मत से समाजिक विषयों को मनोरंजक अंदाज में प्रस्तुत किया। इसके बाद टीम जामनिया सरसरी ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को खूब हँसाया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा।

*मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति*

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर परिषद सदस्य (MIC) श्रीमती अमृता अमर यादव उपस्थित रहीं।
एमआईसी सदस्य विक्की बावरे, पार्षद सुनीता दीपक राठौड़  ,स्वर्णा धर्मेंद्र पालीवाल ,  मोनिका नीतीश बजाज , मीना ओमप्रकाश सिलावट  ,पूर्व मंडल अध्यक्ष आशीष राजपूत  ,प्रवीण पांडे  उपायुक्त सचिन सिटोले ,राधेश्याम उपाध्याय एवं समस्त नगर निगम अधिकारी कर्मचारी गणसहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

*देर रात तक चला हंसी का कारवां*

देर रात्रि तक चले इस भव्य आयोजन में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी ने निमाड़ी खड़ी गम्मत की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। नगर निगम द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता ने लोक संस्कृति को जीवंत बनाए रखने का महत्वपूर्ण प्रयास किया।

*गम्मत प्रतियोगिता का आनंद कल भी मिलेगा*

नगर निगम ने नागरिकों को सूचित किया है कि खड़ी गम्मत प्रतियोगिता का आयोजन कल भी किया जाएगा, जिसमें टीम पावई और टीम डेलगांव अपनी प्रस्तुतियां देंगी। सभी नगरवासियों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर निमाड़ी लोक कला का आनंद लें।

*नगर निगम ने नागरिकों से की अपील*

नगर निगम ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे आगे भी इस तरह के लोक कला आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपनी संस्कृति को सहेजने में योगदान दें। आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!