ताज़ा ख़बरें

उत्तराखंड में 60 दिनों के भीतर 1500 वार्ड बॉयज की भर्ती की जाएगी – विधानसभा में बोले स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत

उत्तराखंड में 60 दिनों के भीतर 1500 वार्ड बॉयज की भर्ती की जाएगी – विधानसभा में बोले स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार तेजी से कदम उठा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि प्रदेश में 60 दिनों के भीतर 1500 वार्ड बॉयज की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी भी अगले तीन वर्षों में पूरी कर दी जाएगी, क्योंकि राज्य के मेडिकल छात्र इसी वर्ष से स्नातकोत्तर (पीजी) करके लौटना शुरू कर देंगे।

उन्होंने बताया कि खानपुर, डोईवाला, रायपुर और सितारगंज सहित कई क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को उच्चीकृत कर उप-चिकित्सालय बनाया जा रहा है। साथ ही, एमबीबीएस के 275 बैकलॉग पदों को भरने के लिए जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

भोजनावकाश से पहले, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने नियम-58 के तहत सदन में प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहद लचर स्थिति में हैं। अस्पतालों में डॉक्टरों के पद खाली पड़े हैं और वेलनेस सेंटर की हालत भी खराब है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विधायक मदन सिंह बिष्ट और लखपत बुटोला ने भी इस मामले को उठाते हुए पहाड़ों से हो रहे पलायन के लिए खराब स्वास्थ्य सुविधाओं को मुख्य कारण बताया। विपक्ष ने सरकार से जल्द से जल्द स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की मांग की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!