ताज़ा ख़बरें

श्री गणेश गौशाला में गोपेश्वर महादेव मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह मनाया गया,

सभी के कल्याण के लिए गौ माताओ की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ हुआ हवन,

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,

श्री गणेश गौशाला में गोपेश्वर महादेव मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह मनाया गया,

सभी के कल्याण के लिए गौ माताओ की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ हुआ हवन,

खण्डवा:-खण्डवा श्री गणेश गौशाला परिसर में स्थित गोपेश्वर महादेव की प्रतिष्ठा एवं मंदिर के लोकार्पण की द्वितीय वर्षगांठ पर मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक कर हवन किया गया । समिति सचिव रामचंद्र मौर्य ने बताया कि गणेश गौशाला स्थित गोपेश्वर महादेव की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर पंडित पुष्पहास्य महोदय एवं पंडित उमेश डोरवाल ने सनातन पद्धति से भगवान शिव का अभिषेक संपन्न करवाया उसके पश्चात यज्ञ का कार्यक्रम हुआ, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्राचीन श्री गणेश गौशाला में वर्षो से गौ माता की सेवा का कार्य किया जा रहा है, क्षमता से अधिक गौ माता की सेवा एवं सुरक्षा की जा रही है, गौशाला परिसर में ही विगत वर्ष गोपेश्वर महादेव का सुंदर मंदिर का निर्माण भी किया गया है, मंदिर में शिव परिवार विराजमान है मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को यजमानों ने उपस्थित भक्तों के साथ हवन में आहूँतियां प्रदान की । यजमान के रूप में रामचंद्र मौर्य, शशिकांत तिवारी, मुकेश दरबार, मुकेश सिंह, संतोष पलासिया सपत्नीक सम्मिलित हुए । कार्यक्रम में पंडित आशीष भट्ट, शशि पंवार, सचिन गढ़वाल, प्रणव पालीवाल, ऋषभ पालीवाल, शशांक बावने, राहुल मालाकार ने विशिष्ट योगदान दिया । गौग्रास करवाने के पश्चात उपस्थित भक्तजनों को भोजन प्रसादी कराई गई । कार्यक्रम में समिति के भूपेंद्र सिंह चौहान, सुनील जैन, पंकज अग्रवाल, राकेश मालवीय, विनायक राव दराड़े, महेंद्र तोमर, रूपचंद पटेल सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त सम्मिलित हुए ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!