
राम दीपाली (राम मंदिर) का वर्ष स्थापना उत्सव दिवस 4 मार्च को।
उदयपुर गुप्तेश्वर नगर हिरण मगरी सेक्टर 7, चमत्कारी हनुमान जी मंदिर में राम दीपावली (राम मंदिर) का वार्षिक स्थापना उत्सव दिवस 4 मार्च को बड़ी धूमधाम से मंदिर परिसर में मनाया जाएगा।
मंदिर समिति प्रबंधन के नवगाथित कार्यकर्ता सा सम्मान में स्नेह भोज का आयोजन भी रेखा जाएगा।
ये समारोह कलोनियोवासियो द्वारा बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा