ताज़ा ख़बरें

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक में शक्ति पोषण टेकर एप परशत -प्रतिशत पजीयन के निर्देश

बड़ोद विकासखंड परियोजना महिला बाल विकास विकास कार्यालय बड़ोद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेक्टर बैठक आयोजित की गई

रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद आगर मालवा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक में सख्ती, पोषण ट्रैकर एप पर शत-प्रतिशत पंजीयन के निर्देश

 

बड़ोद विकासखंड परियोजना महिला बाल विकास कार्यालय बड़ौद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेक्टर बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकासखंड परियोजना अधिकारी ने पोषण ट्रैकर एप पर शत-प्रतिशत हितग्राहियों की प्रविष्टि सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

 

पिछली रिपोर्ट के अनुसार एफआरएस (फूड रजिस्ट्रेशन सिस्टम) की प्रविष्टि कम होने पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि तीन दिवस के भीतर सभी हितग्राहियों का पंजीयन एवं फोटो अपलोड अनिवार्य रूप से किया जाए। कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना की समीक्षा भी की गई। लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत हर आंगनबाड़ी केंद्र से न्यूनतम चार आवेदन प्रतिवर्ष दर्ज किए जाने थे, लेकिन निर्धारित लक्ष्य पूरा न करने वाली कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी गई। सम्मान के अभाव से कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिला

बैठक के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उचित बैठने की व्यवस्था न होने के कारण महिला बाल विकास कार्यालय गेट पर मीटिंग का आयोजन किया गया सम्मान न मिलने की शिकायतें भी सामने आईं। आरोप है कि उन्हें कार्यालय के बरामदे में नीचे बैठाया गया,। इस रवैये देख कर ऐसा लगता है कि महिला बाल विकास मे कार्यकर्ताओं से असंतोष व्यवहार क्यों किया जा रहा है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!