
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी –पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन आईपीएस के निर्देशन में डॉ संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में झिंझरी चौकी पुलिस ने चोरी गई स्कूटी जप्तकर आरोपी को गिरफ़्तार करने में मिली बड़ी सफलता।दिनांक 24/01/2025 को मर्तका प्रसाद मिश्रा निवासी शिवनगर के द्वारा अपनी स्कूटी क्र MP21MD8774 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिस पर मामला क़ायम कर विवेचना में लिया गया।झिंझरी पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और जबलपुर से आरोपी जीशन ख़ान पिता नईमुद्दीन ख़ान निवासी आधारताल जबलपुर के क़ब्ज़े से वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
*टीम की विशेष भूमिका*
इस सफलता में प्रियंका राजपूत उप निरीक्षक चौकी प्रभारी झिंझरी, एएसआई शशीभूषण सिंह, एचसी राजेश चौधरी, आरक्षक सुरेश कोरी, सैनिक अक्षय पांडेय माधवनगर ने उल्लेखनीय कार्य किया।