![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/Web-reporter-8-1.jpg)
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
क्राइम ब्रांच की टीम शहर में संचालित अवैध रूप से चल रहे सट्टे कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर पर पुरानी अदालत के पास पानी की टंकी के सामने शाहजहांनाबाद में क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहा है।सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर निर्देश प्राप्त कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पहुँचे जहां स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर एक को पकड़ा उससे उनका पूरा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम उम्र 36 साल निवासी पुरानी अदालत के पास पानी की टंकी के सामने शाहजहानाबाद भोपाल का बताया उसके मकान में जाकर देखा तो ड्रेसिंग टेबल पर चार मोबाईल और एक रजिस्टर,पैन आदि सामान रखे मिले, जिसमें एक मोबाईल में भारत बनाम इंग्लैड का एक दिवसीय मैच चल रहा था तथा मैंच में स्क्रीन पर ही सट्टे का भाव अंको मे चल रहा था। दूसरा की-पेड मोबाईल जिस पर बार बार कई लोगों के फोन बज रहे थे पूछने पर आरोपी ने बताया कि इसमे ग्राहको के नंबर है, जिस पर बात करके सट्टा लिखता हूँ। तीसरा मोबाईल जिसमे सट्टा की आईडी है जिसमें भारत बनाम इंग्लैंड मैंच का भाव लिखा आ रहा था । एवं एक और मोबाईल था तथा एक रजिस्टर जिसमे लाखों रूपये का हिसाब किताब आरोपी की हस्तलिपि लिखा हुआ है । रजिस्टर के नीचे 1500 रूपये नगद रखे मिले आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने भारत बनाम इंग्लैंड के एक दिवसीय मैच पर आनलाईन सट्टा खिलाना स्वीकार किया। तथा सट्टा खिलाने का कोई वैध लायसेंस नहीं पेश कर सका। आरोपी का कृत्य धारा 3/4सट्टा एक्ट का दंडनीय होने से आरोपी से कुल नगदी 1500 रूपये,चार मोबाईल फोन एवं अन्य सामग्री जप्त कर आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।