ताज़ा ख़बरें

बदरवास क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों मै लटक रहे ताले शिक्षक लापरवाह – बीआरसी से साठगांठ

बदरवास क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों मै लटक रहे ताले शिक्षक लापरवाह - बीआरसी से साठगांठ

रिपोर्टर रामपाल यादव शिवपुरी
शिवपुरी। बदरवास क्षेत्र के ग्राम श्रीपुर चक्क मेघोंना डांग रामपुर पगारा एवं आदि पुरा बिजरोनी स्कूलों मै ताले लटक रहे थे वार्षिक परीक्षा नजदीक आने वाली है फिर भी शिक्षकों की इस तरह की लापरवाही बच्चों के एग्जाम पर सीधा असर पड़ेगा बदरवास जनपद शिक्षा केंद्र के बीआरसी अंगद सिंह तोमर की शिक्षकों से साठगांठ के चलते करवाई का कोई डर नहीं एक तरफ राज्य सरकार बच्चों को नि शुल्क साइकिल वितरण एवं छात्रवृत्ति और मध्यान भोजन स्कूल ड्रेस आदि सुविधाएं दे रही है जिस से बच्चों का सरकारी स्कूलों की तरफ आकृषित हो मगर शिक्षक लापरवाह बने हुए है एक तरफ जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी जी ने कुछ समय पहले आदेश जारी किया था कि कोई भी शिक्षक समय पर स्कूल न पहुंचे या बिना सीएल छुट्टी पर रहने पर वेतन काटी जाए या निलंबित किया जाए मगर आदेश की धज्जियां खुलेआम उड़ाई गई करवाई महज कागजी खानापूर्ति के लिए की जाती है इस से ज्यादा कुछ नहीं सीएसी और बीआरसी निरीक्षण क्यों नहीं करते है सवालों के घेरे में शिक्षा विभाग है ऐसे भ्रष्ट शिक्षकों पर कठोर करवाई की जाएं और समय पर विद्यालय न खोलने वाले टीचरों पर उचित करवाई की जाए

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!