![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0032-scaled.jpg)
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
*बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित हुई काव्य गोष्ठी*
खंडवा।। कवि कला संगम परिवार के तत्वावधान में बसंत पंचमी के सुअवसर पर गोकुलधाम कालोनी में कवयित्री एवं शिक्षिका तृप्ति प्रजापति के निवास पर काव्य समागम एवं भक्ति रस का कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह जानकारी देते हुए ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता ककस संस्थापक एवं हास्य व्यंग्यकार सुनील चौरे उपमन्यु ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. ममता गांवशिन्दे भोपाल एवं डॉ. जगदीशचंद्र चौरे वरिष्ठ साहित्यकार रहे। विशिष्ट अतिथि श्रीमती मंगला चौरे कवयित्री एवं अरुण सोनी अध्यक्ष पेंशन एसोसिएशन के रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियो द्वारा माँ शारदा एवं शिवबाबा के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया। वही कार्यक्रम आयोजक तृप्ति प्रजापति ने सभी उपस्थितों का पुष्पगुच्छ दे कर सम्मान किया। पश्चात बसंत पंचमी के उपलक्ष में हास्य व्यंग्यकार सुनील उपमन्यु का पुष्पमाला, शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर तृप्ति प्रजापति आध्यात्म की कवयित्री ने कहा कि सुनील उपमन्यु निस्वार्थ भाव से सभी को साथ लेकर चलते है एवं सभी का सम्मान करते है आज उपमन्यु जैसे व्यक्तित्व का सम्मान कर हम सब भी प्रफुल्लित है। अध्यक्षता कर रहे सुनील उपमन्यु ने कार्यक्रम को माँ शारदा की आराधना एवं बाबा शिव की भक्ति से ओतप्रोत बताया। उन्होंने कहा कि इतना अच्छा कार्यक्रम तृप्ति प्रजापति जैसी शुध्द आत्मा ही कर सकती है। दो बाल कवियों अभिजीत एवं अभिमन्यु मीणा की रचना को खूब सराहना मिली। पश्चात निकिता पटेल कुंमठी,चांद खान चांदू जसवाड़ी, तारकेश्वर चौरे,ओमप्रकाश चौरे, कविता जाटव, देवेन्द्र जैन, कविता विश्वकर्मा, नन्दिनी गांवशिन्दे, शुभम देवड़ा, गोपाल नायक, शुभम साध, मंगला चौरे, डॉ ममता गांवशिन्दे, तृप्ति प्रजापति, भूपेंद्र मौर्य, अरुण सोनी ने बसंत पंचमी एवं ऋतुओं के राजा बसंत पर काव्यपाठ भी किया। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र मौर्य एवं आभार नन्दिनी गांवशिन्दे ने माना। कार्यक्रम में विशेष रुप से राजीव मीणा एवं शैलेन्द्र साध के साथ ही बडी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे।