भगवान झुलेलाल मंदिर में शेड बनाने के लिये विधायक अनूप अग्रवाल के हाथों भूमिपूजन
प्रमुख अतिथि थे पूर्व विधायक हर्षवर्धन कदमबांडे जी
धूले – यहां महाराष्ट्र सरकार की ओर से एक भव्य गुंबद को भगवान झुलेलाल मंदिर के क्षेत्र में रु 50 लाख की लागत से बनाया जाएगा। इस डोम गुबंद का भूमि पुजन विधायक अनुप अग्रवाल के हाथों किया गया। पुज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष गुलशन उदासी के प्रयास से 50 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं। इस तरह की जानकारी गुलशन उदासी ने इस समय दी। इस डोम के भूमिपूजन व निर्माण का उद्घाटन शहर के विधायक अनूप अग्रवाल के हस्ते किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हर्षवर्धन कदमबांडे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस समय नगरसेवक हर्षकुमार रेलन,प्रकाश शेतिया, नगरसेविका सौ.कशिश उदासी,ओमप्रकाश उदासी, पंचायत अध्यक्ष गुलशन उदासी, सुरेश कुदनानी, तनु दुसेजा, राजकुमार गुरुबानी, गुरुकुमार लखवानी,रमेश चंदानी,मोहन सुखिया, कीर्ति भगत, डॉ.दीपक मटानी, गुरुमुखदास दुसेजा, अर्जुन कुमार गलानी, कृपालदास तुलसनी और अन्य मौजूद थे।