*पिता से अलग रहता था मृतक बेटा अरविन्द*
trilok news ujjain
घट्टिया विधानसभा सीट पर 2023 में सतीश मालवीय ने जीत दर्ज की थी। यह मामला सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय और उनके बेटे अरविंद मालवीय के बीच का है।
पता चला है कि पिता-पुत्र के बीच लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। अरविंद अभी अपने पिता के साथ नहीं, बल्कि ससुराल में रह रहा था।