बजट 2025-26: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया स्वागत**
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया, जो देश के विकास के लिए एक नया दृष्टिकोण लेकर आया है। इस बजट में महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं, जिसमें 12 लाख रुपये तक की आय पर अब आयकर नहीं लगेगा, और नौकरी पेशा लोगों के लिए 12.75 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं देना होगा, अगर स्टैंडर्ड डिडक्शन जोड़ा जाता है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह भारत के जन-जन के भविष्य को निखारेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस बजट से राजस्थान के समृद्ध और सशक्त राज्य बनने के विजन को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि बजट में ‘मेक इन इंडिया’ की अवधारणा को अब ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ में परिवर्तित कर दिया गया है, जो भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
सीएम शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश इस बजट को समावेशी विकास का रोडमैप बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में विशेष रूप से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है, किसानों को आर्थिक संबल प्रदान किया गया है और एमएसएमई सेक्टर को मजबूती मिली है।
यह बजट भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।