ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

“भूखा न रहे कोई बच्चा”

जैन एकता मंच महिला प्रकोष्ठ झाबुआ की यही कामना

 

रिपोर्टर=भव्य जैन

जैन एकता मंच जिला झाबुआ की बहनों के द्वारा 22/01/25 को झाबुआ नगर की गोपाल कॉलोनी स्थित गरीब बस्ती में जाकर बच्चों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

यह कार्यक्रम संयोजक मास्टर जनेश्वर दयाल जी के सहयोग से, राष्ट्रीय जैन एकता मंच अध्यक्ष श्री सतीश जी जैन की प्रेरणा से राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा श्रीमती सुनीता जी काला एवं मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती बरखा जी बड़जात्या के मार्गदर्शन में किया गया।

इस कार्यक्रम में झाबुआ जिले की अध्यक्ष पुष्पा शाह, उपाध्यक्ष रीना शाह, कोषाध्यक्ष इंदिरा जैन, कार्याध्यक्ष नम्रता जैन, के साथ-साथ हमारे मंच परिवार की बहनें जयमाला कोठारी, सुषमा जैन, नैना मोदी, ममता जैन, सुनीता डोशी, रूपमती जैन, पद्मा जैन, शोभना शाह आशा शाह प्राची कोठारी, मोनिका मोदी, सरोज मिंडा, सुनीता जैन ने मिलकर कार्यक्रम में सहयोग किया।

जनवरी माह विशेष रूप से दान धर्म के लिए जाना जाता है मकर संक्रांति के अवसर को देखते हुए यह कार्यक्रम किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!