ताज़ा ख़बरें

जान जोखिम में डालकर रेलवे ब्रिज में बनाए रील

सोशल मीडिया में किया वायरल

STORY :- जान जोखिम में डाल कर रेलवे ब्रीज में बनाई रील,सोशल मीडिया में किया वायरल

हरगोविंद गुप्ता हमीरपुर

मो – 7007929435

 

ANK :- इंस्ट्राग्राम और फेसबुक सरीखे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में रील बनाकर बीवरसीप बढ़ाने के लिए युवा अपनी जान से खिड़वाड करने से भी बाज नही आ रहे है,ताजा मामला फिर सामने आया है यूपी के हमीरपुर जिले का, एक युवती का रेलवे ब्रीज पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,जिसमे वो रेलवे ब्रीज से होकर गुजरी रेल पटरी में डांस करते हुए वीडियो बना रही है इस वीडियो को अभी तक सैकड़ो लोग देख चुके है और लोग जान जोखिम में डाल कर इस तरह के वीडियो न बनने की सलाह दे रहे है !

 

V/O :- मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय के यमुना और बेतवा नदी के संगम में बने रेलवे पुल का बताया जा रहा है ,इसी ब्रीज में हमीरपुर जिले के देवगांव निवासी नित्या पांडेय नामक युवती द्वारा डांस करते हुए वीडियो फिल्माया गया और उसे सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया ,जब कि रेलवे ब्रीज में किसी मे आम इंसान का आना जाना प्रतिबंधित होता है,इसके वावजूद कुछ बिवारसीप के चक्कर मे युवती ने यहां भी वीडियो बनाकर रेलवे के नियम कानूनों को चुनौती दे डाली !

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!