ताज़ा ख़बरें

भिलाला समाज द्वारा नशामुक्ति की पहल- मूंदी में आयोजित हुई समाज की बैठक,

खास खबर..

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️

भिलाला समाज द्वारा नशामुक्ति की पहल- मूंदी में आयोजित हुई समाज की बैठक,

खण्डवा मुंदी ।। जय ओमकार भिलाला आदिवासी समाज की बैठक ओंकारेश्वर में रविवार को आयोजित की हुई,बैठक में समाज को नशा मुक्त करने की पहल पर विचार किया गया, साथ ही भिलाला समाज समुहिम विवाह सम्मेलन पर विस्तृत चर्चा की गई, भिलाला समाज के जिलाध्यक्ष विजयसिंह सोलंकी ने बताया कि बैठक में विवाह सम्मेलन की बैठक मुंदी में रखी गई थी। जिसमें प्रदेश सचिव जयपाल सिंह मंडलोई एवं जिला अध्यक्ष विजय सिंह सोलंकी के नेतृत्व में सामजजनों को संबोधित किया गया। जिसमें वरिष्ठ जन मांधाता के पुष्पेंद्र सिंह राजमहल ओंकारेश्वर, सूरजपाल सिंह सोलंकी, मोहन सिंह पटेल, अनार सिंह सोलंकी, जगपाल सिंह पटेल, देवेंद्र सिंह सोलंकी, अशोक पटेल, दूल्हे सिंह दादा, रूपेश सिंह पवार आदि भीलाला समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समाज मे जनजागरूकता अभियान चलाने पर चर्चा
बैठके में विवाह सम्मेलन के अलावा कई विषय पर चर्चा की गई है जैसे शराब में छुटकारा पाना, नशा मुक्ति, शराब पट प्रतिबंध एवं समाज में रुढिगत सुधार का निर्णय लिया गया। जनजागरूकता अभियान चलकर शिक्षा के प्रति जाग्रति लाने पर भी बात की गई।

सीआरपीएफ में चयन पर सत्यम का स्वागत
खंडवा जिले के ग्राम फतेहपुर से सत्यम रावत पिता बाबूलाल भीलाला रावत का CRPF केंद्रीय पुलिस बल में चयनित होने पर समाज जनों की ओर से बधाई एवं पुष्पमाला के गुंजो से स्वागत किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!