24, 25 एवं 28 फरवरी को विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलो का आयोजन
खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट /
वित्तिय वर्ष 2024-25 में रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले को 863 का रोजगार मेले के माध्यम से नियोजित किये जाने का लक्ष्य आवांटित किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह ने बताया कि 24, 25 एवं 28 फरवरी को विकासखण्ड स्तर पर रोजगार मेले आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर 24 फरवरी को खरगोन, सेगांव एवं भगवानपुरा विकासखण्ड का रोजगार मेला नर्मदा भवन डायवर्सन रोड़ खरगोन में आयोजित किया जायेगा। इसी तरह 25 फरवरी को बड़वाह, महेश्वर एवं कसरावद विकासखण्ड का रोजगार मेला एसबीआई बैंक के सामने स्कूल मैदान मंडलेश्वर में एवं 28 फरवरी को भीकनगांव, गोगांवा व झिरन्या विकासखण्ड का रोजगार मेला टंट्या मामा पीजी कॉलेज अमनखेड़ी रोड़ भीकनगांव में आयोजित किया जायेगा। विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले में खरगोन क्षेत्र की निजी कंपनियां प्रतिभाग कर जिले के बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराएगी।