भविष्य के अवसर विषय पर हुआ विशेष व्याख्यान का आयोजन
📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट /
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस खरगोन के प्राणीशास्त्र विभाग में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शैल जोशी के निर्देशन में 22 फरवरी को “प्राणीशास्त्र विषय में भविष्य के अवसर” विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ के रूप में डॉ. प्रवीर पांडे सहायक प्राध्यापक, शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर उपस्थित रहे।
श्री पांडे द्वारा प्राणीशास्त्र विषय में भविष्य की संभावना, निरंतर अध्ययन का महत्व तथा संशोधन के नए क्षेत्रों के बारे में बताया गया। उन्होंने जैव विविधता, खाद्य श्रंखला और पारिस्थितिक तंत्र के महत्व को विस्तार से बताया और इन्हें सहजने के लिए प्रयासों के बारे में बताया गया। प्राणीशास्त्र में विशेष अवसर, प्रतियोगिता परीक्षा और अन्य रोजगार के बारे में बताया। इस अवसर पर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या बटवे, डॉ. रविन्द्र रावल, डॉ. गंगाराम मशार, डॉ. दीपमाला मंसारे, प्रो. आयुश्री अलावे, प्रो. मनीषा अमोदे, साधना चौहान, दिलीप मंडलोई,अन्य स्टॉफ एवं 50 विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. के. एस. बघेल एवं आभार व्यक्त डॉ. मनोज पाटीदार द्वारा किया गया।