
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ केशव विद्यापीठ स्कूल में आज ‘‘राष्ट्रीय युवा दिवस’’ बडे़ उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शुभव राव द्वारा विद्यालय परिसर में मंत्र उच्चारण के साथ छात्रों को सामुहिक सूर्य नमस्कार करवाया गया। आगामी दिनों में मकर सक्रांति पर्व आ रहा है उक्त अवसर पर दान देने की प्राचिन परम्परा रही है। हम जानते है कि श्रृद्धापूर्वक किया गया दान धन को पवित्र करता है। निःस्वार्थ सेवा और सहयोग की भावना मानवता व संवेदना को जीवंत रखती है। इसके निमित्त छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने घर से खिचड़ी दान हेतु सामग्री एकत्रित की गई जिसे मकर सक्रांती पर वनवासी कल्याण आश्रम, झाबुआ मे निवासरत बच्चों के उपयोगार्थ प्रदान की जाएगी।
संस्था की शिक्षिका श्रीमती सुनिता तनपुरे द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्या श्रीमती वन्दना नायर द्वारा सभी विद्यार्थियों को अयोध्या राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर समस्त स्टाप एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित थेे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक शुभम राव का विशेष सहयोग रहा।