उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंबहराइच

चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिस कर्मी निलंबित

पुलिस कर्मी निलंबित

  1. बहराइच उत्तर प्रदेश
    पुलिस अधीक्षक ने विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इससे महकमे में हड़कंप मच गया है।

    मोतीपुर थाना क्षेत्र के जालिम नगर चौकी पर दो दिसंबर की रात ट्रक चढ़ गई थी। जिसमें फूस के मकान में संचालित चौकी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी। हादसे का केस पुलिस ने थाने में दर्ज करवाया था। साथ ही मामले की जांच शुरू की। गुरुवार को आईजी अमित पाठक ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के साथ मौके का निरीक्षण किया था। मामले में संदिग्धता मिलने पर पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज दिनेश बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल नरसिंह, रामानन्द, रामसुमेर, सिपाही गौरव कुमार, धर्मजीत व अवनीश कुमार को निलम्बित कर दिया है
    एसपी ने यह कार्रवाई विधिक कार्यवाही में बाधा डालने व प्रकरण से सम्बन्धित लोगों को परेशान करने, मानसिक संत्रास देने, पुलिस छवि को धूमिल करने व अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने व स्वेच्छाचारिता करने तथा अनुशासनहीनता बरतने के मामले में कार्रवाई की है। मालूम हो कि जिले की अंतिम सीमा पर स्थित इस चौकी पर बड़े कारनामे होते हैं। सूत्रों के मुताबिक ट्रक चढ़ा नहीं, बल्कि वसूली के चक्कर में ट्रक चढ़ाकर पूरे स्टॉफ को नुकसान पहुंचाने की मंशा से किया गया था।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!