![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250109-WA0103.jpg)
*सिंदेवाही में महाराष्ट्र पुलिस के स्थापना दिवस पर हुआ रक्तदान शिबिर*
महाराष्ट्र पुलिस स्थापना दिवस सप्ताह “रेंझिग डे” के रूप मे मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष मे पुलिस स्टेशन सिंदेवाही में मुमक्का सुदर्शन पोलीस अधीक्षक जिला , रीना जनबंधू पुलिस उप अधीक्षक जिला चंद्रपूर के संकल्पना से तथा दिनकर ठोसरे उपविभागीय पुलिस अधिकारी ब्रह्मपुरी के मार्गदर्शन में सिंदेवाही पुलिस निरिक्षक विजय राठोड के नेतृत्व में हाल ही में रक्तदान शिवीर संपन्न हुआ.
इस अवसर पर सिंदेवाही पुलिस स्टेशन की ओर से हाल ही मे रक्तदान शिवीर का आयोजन किया गया था.
ये शिवीर मे सिंदेवाही तहसील के नागरिक,अधिकारी, विभिन्न क्षेत्र के व्यक्ती ,तथा पुलिस थाने के जवानों ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व निभाया.
सफलतार्थ सहाय्यक पुलिस निरीक्षक मेश्राम, पुलिस उपनिरीक्षक सागर महल्ले,पुलिस उपनिरीक्षक ठवकर,पुलिस उपनिरीक्षक कु. गायकवाड, गोपनीय विभाग के रणधीर मदारे, सिंदेवाही के प्रतिष्ठित नागरिक,सिंदेवाही पुलिस स्टेशन के अधिकारी व जवानों ने प्रयास किया.