![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
*सिंदेवाही तहसील में वन्य प्राणियों के आतंक से किसान त्रस्त.*
*वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर*
सिंदेवाही तहसील में बड़े पैमाने पर खेती की जाती है. लेकिन वन्यप्राणियों के बढ़ते आतंक से किसान त्रस्त हो गए हैं. वन्य प्राणियों की बढ़ती समस्या पर कोई भी उपाय योजना नहीं होने से किसान त्रस्त है.
किसानों का आर्थिक बजट बिगड़ गया है खेतों की हरीश सब्जी को जंगली सुअरो के हमले ने किसानों को परेशान कर दिया है. जिससे किसानों में भय का वातावरण है.
किसानों को खेत परिसर में दहशत की छाया में जाना पड़ता है. वन्य प्राणियों की खेती में आना जाना रहता है. परिणाम स्वरूप हिरण जंगली सूअर नीलगाय के ढूंढने हरा चारा वह पानी के लिए सुरक्षित जगह होने से फसलों की ओर अपना रूप किया है.
इसी तरह रात के समय खरगोश भालू के साथ ही तेंदुआ बाघ लोमड़ी आदि घूमती दिखाई देते हैं. जिससे तहसील में अनेक स्थानों पर किसने वह खेत मजदूर पर वन्य प्राणियों के हमले होने की घटनाएं बड़ी है वन्य प्राणियों के बढ़ते अधिवास से किसानों पर अधिक खतरा मंडराता नजर आ रहा है.