अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

कुशीनगर में युवक से 5 लाख की लूटः होम डिलीवरी कम्पनी चलाता है पीड़ित, कार सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया-पडरौना मार्ग पर ढोरही फार्म के पास मंगलवार को कार सवार तीन बदमाशों ने बाइक सवार को लूट लिया।

कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया-पडरौना मार्ग पर ढोरही फार्म के पास मंगलवार को कार सवार तीन बदमाशों ने बाइक सवार को लूट लिया। बदमाशों ने एक्सप्रेसबीस कंपनी के मालिक को मार पीटकर उनके दोनों हाथ पैर बांधने के साथ मुंह में कपड़ा ठूसकर झाड़ियों में फेंक फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में इलाज कराने के बाद पूछताछ की है। लूट के खुलासे के लिए एसपी ने तीन टीम लगाई हैं। प्राइवेट कंपनी मालिक कृष्णा सिंह का ऑफिस पडरौना के कुबेर स्थान रोड पर स्थित है। यहां होम डिलवरी का काम होता है।

मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे अपनी बाइक से लैपटॉप और कलेक्शन कर पौने पांच लाख रुपए कैश लेकर ऑफिस जा रहे थे। उसी उक्त ढोरही फार्म के पास पहले से घात लगाए खड़े कार सवार तीन बदमाशों ने उन्हें लिया। पहले गाली देते हुए मारपीट की फिर पौने पांच लाख नगद और बैग में रखी दो सोने और एक चांदी की अंगूठी के साथ लैपटॉप लूट ले गए।पीड़ित को जान से मारने की नियत से हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूस कर सड़क की पटरियों पर उगी झाड़ियों में फेंक दिया। बाइक को छोडंकर फरार हो गए। स्कूल जा रहे बच्चों ने जब झाड़ियों मे देखा तो शोर मचाते हुए गांव के लोगों को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच मालिक को साथ ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। उससे पूछताछ के लिए पडरौना ऑफिस ले गए। वहां से लाकर थाने में पुछताछ की। मामले मे अभी तक तहरीर नही दी गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!