![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
*
धार – शनिवार को खानदानी ग्राम पटेल की बैठक का आयोजन आदर्श ग्रामीण पटेल संघ के नेतृत्व में महांकाल गार्डन उज्जैन में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश के सभी ग्राम पटेल संगठित हुए बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जी पटेल चुमली ने की
जहां सरकार से मांग करते हुए पटेलो ने अपने अधिकार व सम्मान निधि की मांग कर अपना प्रस्ताव रखा एवं महाराष्ट्र के वरिष्ठ पटेलों को सम्मानित किया गया इस आयोजन में उपस्थित प्रांतिय प्रभारी श्री बालाराम जी पटेल खरसोडा, इंदर जी पटेल आंतेडी ,बने सिंह जी पटेल हातोद, गोकुल पटेल, लक्ष्मी नारायण पटेल, भंवर लाल पटेल, प्रकाश पटेल, मनोजपटेल, कमल पटेल ,दुर्गा लाल पटेल, मध्य प्रदेश के सभी पटेल आयोजन में उपस्थित रहे।