ताज़ा ख़बरें

श्री राधा रमण महिला समिति द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में धूमधाम से निकली श्री कृष्ण की बारात

श्री राधा रमण महिला समिति जगदलपुर के द्वारा 23 से 29 दिसंबर 2024 तक श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य एवं भव्य आयोजन किया जा रहा है।

कथा व्यास विनी किशोरी ने कहा कि जब धरती पर भगवान आते हैं तो इसी प्रकार से खुशनुमा माहौल बन जाता है जो आज हमें यहां कार्यक्रम स्थल में देखने को मिल रहा है।

जगदलपुर में चल रहे इस कार्यक्रम को सुनने एवं देखने दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तगण पहुंच रहे हैं विगत छै दिनों से निरंतर चल रहा यह आयोजन जिसमें कल दिनांक 28 दिसंबर 2024 शनिवार को छठवें दिवस मैं रुक्मणी मंगल श्री कृष्ण जी के विवाह की कथा का वाचन एवं संचालन भव्य रूप से हुई।

जिसमें कृष्ण भगवान जी की गाजे बाजे ढोल नगाड़े आतिशबाजी के साथ शहर के श्रद्धालु एवं भक्तगणों के द्वारा बारात निकाली गई इस उत्सव में यजमान सह यजमान सहित समाज प्रमुखों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कल के इस विवाह उत्सव में माता बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

 

बाइट – विनी किशोरी ( कथा व्यास )

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!