ताज़ा ख़बरें

छात्रावास खोलने के लिए ग्रामीणजन की मांग पर विधायक कमलेश्वर डोडियार ने भोपाल विधान सभा में लगायी याचिका

छात्रावास खोलने के लिए ग्रामीणजन की मांग पर विधायक कमलेश्वर डोडियार ने भोपाल विधान सभा में लगायी याचिका

सैलाना। विधान सभा के पटल पर विधायक कमलेश्वर डोडियार ने ग्रामिणों की मांग पर एक याचिका लगा कर मांग की, कि रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत सैलाना के ग्राम पंचायत लुणी के आस-पास लगभग 20 ग्राम के छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिये ग्राम पंचायत लुणी में स्थित शासकीय स्कूलों में आते है। लेकिन उनके निवास हेतु कोई छात्रावास ग्राम पंचायत लुणी में मौजूद नहीं है। जिसके कारण हमारे बच्चे उच्च स्कूली शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे है। जिसके कारण आदिवासी समाज में साक्षरता का ग्राफ गिर रहा है। जबकि ग्राम पंचायत लुणी शत प्रतिशत आदिवासी बाहूल्य ग्राम पंचायत है। जिसके कारण क्षेत्र गांव के बच्चे पढ़ लिख नहीं पा रहे है वही दूसरी ओर मध्यप्रदेश की जनहितेषी कल्याणकारी सरकार शासकीय स्कूलों के साथ-साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में छात्र-छात्राओं हेतु छात्रावास का निर्माण करने में संलग्न है। लेकिन क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुणी के साथ भेदभाव किया जा रहा है। अतः ग्राम पंचायत लुणी में स्कूली छात्र-छात्राओं की नियमित शिक्षा हेतु छात्रावास निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिये जाये।

विधान सभा में इनके हस्ताक्षर से लगाई याचिका संजय मईडा ग्राम लूणी,नारायण मईडा, गौतम निनामा, भूरालाल मईडा, फणिया निमामा, फतेसिंह मईडा, राजू डोडियार निवासी राधाकुंआ !

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!