*हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति शाखा खंडवा का आयोजन।*
*प्राकट्य दिवस पर बच्चों द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुति एवं हुआ विशाल भंडारा*
खंडवा।। हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति, माधव नगर कटनी शाखा खंडवा के तत्वावधान में हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के प्राकट्य दिवस के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधी धर्मशाला बगीचा ग्राउंड में अनेक गणमान्यजनों की उपस्थिति में किया गया। यह जानकारी देते हुए सत्संग समिति प्रमुख महेश फतवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर हरे माधव बाल संस्कार शाला के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा अनेक सुंदर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों का मन मोह लिया। वही सिंधी कॉलोनी स्थित धर्मशाला बगीचा ग्राउंड पर शाम 6 से रात्रि 8 बजे तक एलसीडी व्दारा हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी की बाल सुलभ मंजूल लीलाओं को दिखाया गया एवं उपस्थित सभी संगत व्दारा हरिराया बाबाजी की आरती भी की गई। समापन पर प्राकट्य दिवस का केक काटकर 8:30 बजे से विशाल आम भंडारे में प्रसादी का वितरण हुआ जिसमें नगर भर के अनेक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। आयोजन के दौरान नगर के अनेक गणमान्यजनों का भव्य स्वागत हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति खंडवा के महेश फतवानी द्वारा शाल ओढ़ाकर मिष्ठान भेंट कर किया गया। इस अवसर पर खंडवा भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, महादेव गढ़ प्रमुख अशोक पालीवाल, समाजसेवी सुनील जैन, पूज्य सिंधी पंचायत के नानकराम चंदवानी, मोहन दीवान, किशोर लालवानी, गोपाल जेठवानी, सुंदरलाल फतवानी, वार्ड पार्षद पवन गोस्वामी, कोमल सुनील लालवानी, पदमनगर पार्षद प्रतिनिधि रवि खटवानी, पूर्व वार्ड पार्षद विक्रम सहजवानी, निर्मल मंगवानी, नरेंद्र फतवानी, हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति, माधव नगर कटनी शाखा खंडवा के समस्त सेवादार, माता बहनों एवं बच्चों आदि सहित बड़ी संख्या में अनेक समाजजन उपस्थित थे।