ताज़ा ख़बरें

➖8 तारिख से ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ेगी।

खास खबर

➖8 तारिख से ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ेगी।
➖ सेंट्रल रेलवे ने 84 ट्रेनों की सूची जारी की।
खण्डवा-ट्रेनों में कोरोना काल के बाद से रेलवे ने जनरल कोच की संख्या कम कर दी थी उसके बाद से ही रेल यात्रियों में इस पर अपनी नाराजगी एवं इस निर्णय का विरोध किया। रेल यात्रियों और जनप्रतिनिधियों की जनरल कोच बढ़ाने की मांग पर और रेलवे में साधारण टिकट से रेल यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेल विभाग ने 8 दिसंबर से ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है।
रेल समिति पूर्व सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि रेल विभाग ने पिछले तीन वर्षो में ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या घटाकर 2 तक कर दी थी इसके जगह स्लीपर और थर्ड एसी कोच बढ़ा दिए थे। उसके बाद से साधारण टिकट लेने वाले यात्रियों की बहुत फजियत हो रही थी। रेल यात्रियों की नाराजगी और परेशानियों को देखते हुए जनप्रतिनिधियों और रेल यात्रियों के दवाब के बाद रेलवे ने सभी ट्रेनों में फिर से साधारण कोच की संख्या कम से कम 4 कोच रखने का निर्णय लिया है। इसके बाद कई ट्रेनों ये संख्या अधिक भी की जा रही है। इससे रेल यात्रियों को सुविधा होगी। सेंट्रल रेलवे ने 8 दिसंबर से क्रमवार साधारण कोच बढ़ाने की सूची जारी की है। खंडवा से गुजरने वाली ट्रेनें जिनमें जनरल कोच 4 किए जा रहे है।

*22183/84 साकेत एक्सप्रेस*
*11071/72 कामयानी एक्सप्रेस*
*11059/60 छपरा गोदान एक्सप्रेस*
*11055/56 गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस*
*11079/80 गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस*
*22129/30 तुलसी एक्सप्रेस*
*11081/82 गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस*
*22103/04 अयोध्या साप्ताहिक एक्सप्रेस*
*12143/44 सुल्तानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस*
*11061/62 जयनगर पवन एक्सप्रेस*
*12165/66 गोरखपुर त्रिसाप्ताहिक रत्नागिरी*
*12173/74 प्रतापगढ़ उद्योगनगरी द्विसाप्ताहिक*
*12161/62 आग्रा कैंट लश्कर साप्ताहिक*
*12167/68 बनारस एक्सप्रेस*
*12103/04 पुणे – लखनऊ साप्ताहिक*
*11427/28 पुणे – जसीडीह साप्ताहिक*
*11407/08 पुणे – लखनऊ साप्ताहिक*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!