बेतुल

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गंज में निकली प्रभात फेरी

बैतूल। श्री गुरु नानक देव जी के 555वें गुरपूरब के उपलक्ष्य में आयोजित प्रभात फेरी के सातवें दिन श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला। प्रभात फेरी का आयोजन सुबह 5 बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

प्रभात फेरी के दौरान कीर्तन और अरदास की मधुर ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो गया। संगत के बीच गुरु की बाणी का सुमधुर कीर्तन हुआ, जिससे सभी श्रद्धालु आनंदित हुए। फेरी गंज क्षेत्र में पहुंचने पर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। प्रभात फेरी का गंज में बापू की कचौड़ी प्रतिष्ठा के संचालक नरेंद्र अरोरा और कुशकुंज अरोरा एवं उनके परिवार ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। संगत में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने गुरु के प्रति अपनी आस्था प्रकट की और समाज में भाईचारे एवं एकता का संदेश फैलाने का संकल्प लिया। प्रत्येक दिन प्रभात फेरी के माध्यम से गुरु नानक देव जी के उपदेश और उनकी शिक्षा का प्रचार हो रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!