मोबाईल फोन आजकल हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। किंतु कभी कभी इस मोबाईल की वजह से जीवन खतरे मे पड़ सकता है, कोई सोच भी नही सकता। ऐसी ही एक घटना नागपुर के रामटेक तहसील मे सामने इई है। जानकारी के अनुसार आज सुबह नागपुर जिले के रामटेक तहसील के मनसर निवासी 15 वर्षीय बालक आर्यन केकते घर से खेत जाने के लिए सायकल से निकला था। बालक ने सायकल को रेलवे लाइन के एक किनारे खड़ा करके रेल लाइन के पार खेत जाने के लिए रेल पटरी को पार कर रहा था। तभी रामटेक की ओर से आ रही मालगाड़ी के चपेटे मे आ गया। ट्रेन के टक्कर के बाद वो कुछ दूर घसीटता चला गया। गंभीर चोटे आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार आर्यन के हाथ मे मोबाईल था,और उसने कान मे हेडफोन लगाया हुआ था जिस कारण से उसे मालगाड़ी की आवाज सुनाई नही पड़ी। और वो दुर्घटना का शिकार हो गया।घटना की जानकारी मिलने पर रेल के अधिकारी एवः पुलिस मौके पर।पहुंचे एवं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।
2,543 1 minute read