पीलीभीत। मंगलवार की रात से हो रही बारिश ने एक बार फिर शहर के हालात बिगाड़ दिए हैं। बीते 24 घंटे में 49 मिमी हो चुकी बारिश से शहर में जलभराव की स्थिति है। मुख्य मार्गों के अलावा कई मार्ग पर पानी भरने से आवाजाही प्रभावित है। शाम तक बारिश का क्रम जारी रहा। अभी बारिश जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।
मंगलवार रात से फिर बारिश शुरू हो गई, जो बुधवार शाम तक होती रही। बीते 24 घंटे में कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होने से शहर के हालात बिगड़ गए हैं। 24 घंटे में 49 मिली बारिश होने से शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
शहर के स्टेशन रोड, टनकपुर रोड, जेपी रोड, ओवरब्रिज के नीचे आदि मार्ग पर पानी भर गया है। इसके अलावा शहर के अन्य मार्गों पर पानी भरने से आवाजाही पर खासा प्रभाव पड़ा है। लोग किसी तरह से वहां से गुजर रहे हैं। बारिश का पानी जिला क्षय रोग केंद्र में भर जाने से मरीजों को अस्पताल पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ रही है। बारिश में आवास विकास कॉलोनी के पार्क की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क किनारे पड़ी सिल्ट फिर से नाली में समा गई है, इससे नालियां उफना रहीं हैं।