Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंबदायूँ

हाथरस में सत्संग बना शमशान

  02/7/2024 दिन मंगलवार यानी महीने का पहला मंगलवार था इस महीने के प्रथम मंगलवार को विशाल सत्संग हुआ करता है और अनेक दूर-दूर से मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम में साकार नारायण हरि के प्रवचन सुनने के लिए अधिक से अधिक सत्संग प्रेमी उपस्थित हुआ करते थे सत्संग 11:00 बजे शुरू हो जाया करता था और शाम 2:00 बजे समापन हो  जाया करता था इसी समय लगभग 2:00 बजे शाम को प्रवचन करता नारायण हरि भोले बाबा समापन के बाद कुर्सी से उठकर चल दिए और भक्तगण चरणों की रदधूलीलेने के लिए आगे बढ़े कि अचानक भगदड़ मच गई बच्चे पुरूष और महिलाएं भगदड़ में दब गए और भीषण दवा दबी में भीषण हादसा हो गया इस प्रकार सत्संग बन गया शमशान 120 से अधिक की मौत 100 से अधिक गंभीर

जिला संवाददाता प्रताप सिंह बदायूं

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!