डुमरियागंज। नगर के जिला पंचायत मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं सहित कई हिंदुत्ववादी संगठन के लोग शुक्रवार को एकत्र हुए। इस दौरान सभी ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ओर से संसद में जय फिलिस्तीन का नारा लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यालय से सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता सांसद असदुद्दीन ओवैसी का प्रतीकात्मक पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए मंदिर चौराहे पर पहुंचे। इस दौरान सभी लोग असदुद्दीन ओवैसी मुर्दाबाद, फिलिस्तीन जाओ आदि नारों को लगाते हुए मंदिर चौराहे पर पहुंचे और उनके पुतले को आज के हवाले कर दिया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा ने बताया कि एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी ने जिस तरह से संसद में जय फिलिस्तीन का नारा लगाया है, ये राष्ट्र विरोधी सोच को दर्शाता है।
नगर पंचायत अध्यक्ष भारतभारी चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि सांसद ने शपथ ग्रहण के दौरान भारत के बजाय दूसरे देश के प्रति अपनी निष्ठा जताया था। यह सदन के नियमों के खिलाफ है। इस दौरान रघुनंदन पांडेय, दिलीप पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय, मोहित यादव, केसभान चौधरी, शैलेश सिंह, हरीश पांडेय, मेवालाल चौधरी आदि मौजूद रहे।