बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
दिनाँक 28/06/2024को जनकल्याण निगरानी समिति(उ०प्र०)मु०-जगत(बदायूँ) एवं शाखा सलेमपुर में समिति का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिसमें समिति प्रदेश अध्यक्ष नवलकिशोर शर्मा,महासचिव धर्मेंद्र राठौर,कोषाध्यक्ष संतोष सिंह,महामंत्री सुरेंद्र राठौ,महामंत्री संजीव कुमार सक्सेना ,मीडिया प्रभारी निर्मल पत्रकार ,वरिष्ठ सदस्य महेश चंद्र शाक्य,एवं शाखा सलेमपुर अध्यक्ष रामेश्वर दयाल,सचिव धर्मेंद्र,महामंत्री भगवान सिंह, कोषाध्यक्ष जागपल,सलाहकार कुंवरसेन,एवं अन्य सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे।दीप प्रज्वलन प्रदेश अध्यक्ष नवलकिशोर शर्मा के द्वारा किया गया।सभी पदाधिकारियों/सदस्यों ने भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने का बीड़ा उठाया तथा समिति के प्रति पूरे तन मन धन से समर्पित रहते हुए समिति की अन्य शाखाओं के विस्तार तथा समिति के संदेश को जन जन तक पहुंचाने की शपथ ली।अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे तथा मिष्टान्न वितरण भी हुआ।यह स्थापना दिवस समिति की अन्य शाखाओं पर भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
जिला संवाददाता निर्मल बदायूँ