आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार आगरा वन्दे भारत न्यूज युवा पति-पत्नी के शव एक ही फन्दे पर लटके मिले,बेड पर तीन साल का बेटा सो रहा था, पुलिस जांच में जुटी। बाह क्षेत्र के जैतपुर मार्ग पर 27 साल के सुरजीत अपनी पत्नी 25 साल की राधा और 3 साल के बेटे के साथ रह रहे थे, सुरजीत ड्राईवर है। शुक्रवार को सुबह काफी देर तक कोई घर से बाहर नहीं निकाला, पास में रहने वाले परिजन घर पहुंचे। कमरे में सुरजीत और राधा का शव फंदे से लटका हुआ था, जबकि 3 साल का बेटा सो रहा था, परिवार में कोहराम मचा, पति-पत्नी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है, मौत के कारणों की जांच की जा रही है।।
2,512 1 minute read