आपको बता दें कि कटनी में म, प्र, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मैंटीनेश
कार्य क्षेत्र को देखते ही बनता है नये व अनभिज्ञ वर्करों के जुम्मे छोड़ कर अधिकारी एसी से बाहर नहीं निकलते बाहर निकल कर देखें तो कर्मचारियों की कार्य शैली क्या है ऐसे कई उदाहरण हैं और जब चाहे तब लाइट बंद कर दिया और जानकारी लेने पर बोल दिया जाता है कि मैंटीनेंश चल रहा है परेशान आम पब्लिक को भोगना पड़ता है कृपया अधिकारी से निवेदन है कि जनता की परेशानी को समझते हुए कार्य व कार्य शैली का तरीका अपनाया जाय जिससे जन धन की क्षती बचा जा सके
कटनी से ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट