राहुल गंगवार (वंदे भारत live news)अलीगढ़ -: अलीगढ़ के थाना क्षेत्र अकराबाद ग्राम सिसरोई के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम रोहिना निवासी पप्पू सिंह की पत्नी नीतू देवी (35 वर्ष) प्रात: टहलने निकली तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई .घटना की सूचना मिलते ग्रामीण तथा परिवारजन घटनास्थल पर पहुंच गए तथा उन्होंने पुलिस को सूचना दी .महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया तथा पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है ।
2,504 Less than a minute