
अमित पाटीदार /सारंगी
देश में एक प्रधान एक विधान और एक निशान विचार के पुरोधा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए व्यापक आंदोलन किया राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उन्हें अपने प्राण त्यागने पड़े ऐसे वीर पुरुष को कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि
सारँगी मंडल कार्यलय पर भारतीय जनसंघ के सस्थापक डॉ श्यामप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई।जिसमे कार्यक्रम मंडल प्रभारी हेमंत भट्ट जी ने पार्टी के पितृ पुरष की जीवनी पर प्रकाश डाला,ओर सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्पाजंलि अर्पित की,कार्यक्रम में सारंगी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी ,युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष जितेंद्र जी गेहलोत, सारँगी सरपँच फुंदी बाई मेडा, वरिष्ट नेता परमानन्द जी पाटीदार, कार्यालय मन्त्री बाबूलाल जी पाटीदार, सक्रिय कार्यकर्ता हेमेंद्रसिंह जी राठौर,युवामोर्चा अभिषेक पाटीदार, आई टी सेल दिपक जी मालवीय , आशीष बाविस्कर ,सक्रिय कार्यकर्ता प्रेमदास बैरागी,युवा अमित जी पाटीदार, सरपँच दिनेश जी पारगी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।