दहेज उत्पीड़न को लेकर पति समेत पांच ससुरालीजनों पर केस दर्ज
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीडन के मामले को लेकर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के गोविन्दपुर गांव निवासी शंकरलाल वर्मा की पुत्री अनीता वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसका विवाह छः वर्ष पूर्व लीलापुर थानान्तर्गत पतुलकी निवासी हरकेश वर्मा के पुत्र अच्छे लाल के साथ हुआ। विवाह के दो वर्ष बाद से ही पति अच्छे लाल, सास सुनीता, देवर पप्पू व ननद कंचन तथा ननद के पति दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। पीडिता का आरोप है कि अठारह जून को दहेज की मांग को लेकर उसे फिर प्रताडित किया गया और देवर ने बदनीयती से उसके कपड़े फाड़ डाले। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि तहरीर के आधार पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।