जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट मो.9993454360
धार। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेश पर आबकारी विभाग द्वारा वृत धार के नालछा, धरमपुरी के ग्राम बादरा और कुक्षी के ढोलिया जोबट फाटा में कार्यवाहियां कर 3 लाख 44 हजार रुपए लागत की 974 बल्क लीटर देशी-विदेशी अवैध शराब और 1 मोटर साइकिल जप्त की गई।