Uncategorized

45 लाख से बना आईबी भवन भूत बंगला में तब्दील

झारसुगुड़ा जिला के कोलाबीरा ब्लाक मुख्यालय मेंआईबी ( रेस्ट हाउस) की आवश्यकता को देखते हुए पूर्व जिलाधीश पूनम तापस कुमार ने इसके लिए प्रस्ताव देने के साथ ही एमसीएल के परिधिय विकास फंड से 25 लाख रुपए भी दिलवाए थे लेकिन अब तक इस भवन के निर्माण में 45 लख रुपए खर्च हो चुके हैं वही 12 साल बीत जाने के बाद भी इस भवन का अब तक हस्तातारण नहीं हो पाया है जिससे यह भवन भूत बंगला में तब्दील होता जा रहा है विधित हो कि इस आईबी निर्माण का मुख्य उद्देश्य यहां आने वाले उच्चधिकारियों के दौरे के समय यहां उनके रहने की उचित व्यवस्था करना था बताया जाता है कि इस भवन को हस्तांतरण करने के लिए संबंध ठेकेदार ने और रुपयो की मांग की है जिससे इस भवन को ब्लॉक प्रशासन अपने कब्जे में नहीं ले पा रहा है साथ ही यहां पर भवन का थोड़ा बहुत काम भी बाकी है जिससे काम पूरा न होने की वजह से यह भवन पूरी तरह बनकर तैयार भी नहीं हो पाया है जिससे यह भवन भूत बंगला के रूप में तब्दील होता जा रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!