Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंसूरत

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

प्रसाद वितरण का कार्य व प्रारंभ

संवाददाता दीपक कुमार कौशल

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

सूरत शहर ज्येष्ठ मास का आज चौथा मंगलवार है जिसमें सूरत में जगह-जगह पर हनुमान जी की फोटो प्रति हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना और वंदना कर रहे हैं सूरत में विभिन्न विभिन्न स्थानों पर हनुमान जी की पूजा हो रही है और सभी जगह जगह पर प्रसादी वितरण का व्यवस्था किया गया शरबत की व्यवस्था कर रहे हैं लोग अमरोली आवास S4 में संकट मोचन हनुमान मंदिर पर चना और हलवा पुरी की व्यवस्था किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तिगढ़ उपस्थित हुए और प्रसाद ग्रहण किया और सुंदरकांड का पाठ भी किया गया इस अवसर पप्पू सिंह पंकज पाठक रामफूल कौशल विजय कौशल राजू पंडित अजय सोनी मनोज मौर्य बाराती कौशल जग्गी प्रजापति बबलु कौशल प्रमोदकौशल धर्मेंद्र कौशल राहुल तिवारी और राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी संघ के सदस्य भी मौजूद रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!