

फर्रुखाबाद:( संवाददाता) गंगा अवतरण दिवस (गंगा दशहरा) पर रविवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। भोर से ही श्रद्धालुओं के गंगा तट पर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। चिलचिलाती धूप और 45 डिग्री से अधिक तापमान की परवाह किए बिना श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्नान कर दान-पुण्य किया |बच्चों की दीर्घायु के लिए सूर्यदेव का अर्घ्य अर्पित किए। प्रसाद का वितरण किया गया है।
शहर के पांचाल घाट समेत अन्य गंगा घाटों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु पंहुचे| हर-हर गंगे के जयघोष के साथ ब्रह्म मुहूर्त में शुरू हुआ स्नान का सिलसिला दिन भर चलेग। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव को अघ्र्य देने के साथ दान-पुण्य कर मंगलकामना की।
हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन मां गंगा भगवान शिव की जटाओं से होकर धरती पर अवतरित हुई थी। उन्होंने भागीरथ के 60 हजार पुत्रों का उद्धार किया था और मुक्ति दिलाई थी। इसलिए कहते हैं कि इस दिन गंगा स्नान करने से पाप धुल जाते हैं। ज्योतिष के अनुसार इन दिनों कुछ चीजों का दान करने से पुण्य मिलता है।